Interview - Author Meenu Agrawal
- writer shivangi
- May 23, 2023
- 1 min read

1. अपने बारे में बताइए।
मेरा नाम मीनू अग्रवाल है। मै एक हाऊस वाइफ हूं । मै वाराणसी से हूं। हसबैंड का नाम पंकज अग्रवाल, बेटे का नाम धुव्र अग्रवाल है।
2.लेखन में आपकी रुचि कब से है?
1998 में जब मैं इंटर में थी, तब मैनें लिखना शुरु किया था।
3.लेखन की दुनिया में आपके प्रेरणास्रोत कौन कौन हैं?
मेरे प्रेरणास्रोत नरेंद्र मोहन जी, जय शंकर प्रसाद जी और कुमार विश्वास जी हैं।
4.अपने लेखन के बारें में बताइए, आप किस तरह का लिखना पसंद करती हैं?
मुझे प्रकृति , हरियाली, बारिश, नदी, पहाड़ बहुत पसंद हैं , मुझे इन पर लिखना अच्छा लगता है, और मुझे दुनिया में हो रही घटनाओं (करंट अफेयर्स) पर भी लिखना पसंद है। मुझे अध्यात्म , जीवन विषय भी अच्छा लगता है, लिखने के लिए।
5.अपनी किताब के बारें में बताइए?
किताब "काव्य धारा" में , मेरी कुछ कविताओं का संग्रह है। अलग-अलग विषयों पर लिखने की कोशिश की है, आशा करती हूं कि आप सब को पसंद आए।
6. लेखन के क्षेत्र में आने के बाद आपको क्या क्या कठिनाइयां आती हैं?
अपना काम पूरे लगन, उत्साह , जोश के साथ करने पर , हर आने वाली कठिनाई छोटी हो जाती है, आपका मार्ग सुगम हो जाता है।
7. अब आगे किस किताब की तैयारी है?
आगे भी कविताओं पर ही कुछ और अच्छा लिखने की पूरी कोशिश रहेगीं।
8. लायन्स पब्लिकेशन के साथ आपका अनुभव कैसा रहा?
आपने मेरी रचनाओं को सराहा, उन्हें पब्लिश किया, मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। बहुत खुशी हो रही है। बहुत धन्यवाद लायन्स पब्लिकेशन का ।